भिलाई निगम:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजत बिल्डर्स शांति नगर कोहका में निर्मित मकानों का 29 फरवरी यानि आज लाॅटरी पद्वति से आवास आबंटन किया जाना था । योजना के तहत प्राप्त 421 आवेदनो में से 156 हितग्राही जिन्होने अपने अंशदान की राशि 10 प्रतिशत जमा की है, ऐसे हितग्राहियो को निगम के आवास शाखा द्वारा लाटरी में भाग लेने सूचना प्रेषित किया गया है था ये हितग्राही 29 फरवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य कार्यालय सुपेला निगम प्रागंण में आयोजित लाॅटरी में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाने आये थे |
बिना किसी सुचना के अकासमात ही लॉटरी निकलने से माना कार दिया गया | जिससे की लोग परेशान हो गए |
निगम अधिकारी देवांगन जी का कहना है की मंत्री जी के द्वारा लॉटरी की प्रक्रिया पुरी होनी थी जो उनके समय के परिवर्तन को लेकर लॉटरी नहीं निकली गई है, वही लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार होने की बात कही जा रही है |
आपको बता दें कि रजत बिल्डर्स में निर्मित कुल 36 आवासों का लाॅटरी निकालकर 156 लोगो में आबंटन किया जाना है। जिसमे से भूतल के 12 आवास दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिको के लिए आरक्षित होगा। जिसकी लाॅटरी प्रथम क्रम में निकाला जायेगा, इसी प्रकार प्रथम एवं द्वितीय तल के 24 मकानों का आबंटन भी लाॅटरी से किया जायेगा। भिलाई निगम के अन्य क्षेत्र में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानो के आबंटन के लिए निगम मुख्य कार्यालय कक्ष क्रमांक-16 के काउन्टर में आवेदन जमा करने का कार्य भी किया जा रहा था |
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.