फेसबुक पर लोन का ऐड देख ठगी का शिकार हुआ किसान, फाइबर फ्रॉड मामले में 3 गिरफ्तार जामताड़ा से 2 आरोपी
दुर्ग। बजाज फाइनेंस में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी फेसबुक एप एड देखकर बजाज लोन के लिए ठगी का शिकार हुआ किसान । यह ठग फेसबुक प्लेटफार्म पर ऐड तैयार कर घटना को अंजाम दिया करते थे एक आरोपी को वारसलीगंज नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग एवं चौकी अंजोरा की संयुक्त कार्यवाही
दरअसल 23 मार्च को झुम्मन लाल निषाद ने पुलगांव थाना क्षेत्र में एफ आई आर दर्ज कराई थी कि उन्हें किराना दुकान खोलने के लिए लोन की जरूरत थी कि तभी उन्हें मोबाइल में फेसबुक चलाते वक्त एक लोन का ऐड नजर आया जिसमें उसने क्लिक किया दिए हुए नंबर पर कॉल किया कुछ समय बाद उसी मोबाइल नंबर पर फोन आया और उसने खुद को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताया तब प्रार्थी ने 5 लाख के लोन के बारे कहा बजाज फाइनेंस का कर्मचारी होने का दावा करने वाले संजीव कुमार ने उसे 24 घंटे में लोन पास हो जाने का प्रलोभन दिया और आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक डीटेल्स उसी नंबर पर व्हाट्सएप करने के लिए कहा लोन की लालसा में प्रार्थी ने अपना कागजी दस्तावेज उस नंबर पर व्हाट्सएप कर दिया जिसके कुछ दिनों बाद उसी नंबर से कॉल आया और कहा कि लोन पास हो जाएगा प्रोसेसिंग चार्ज बीमा चार्ज इनकम टैक्स चार्ज के रूप में अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा जिसके बाद भी लोन की राशि प्रार्थी को नहीं मिली। कॉल करने पर उसने कहा कि प्रोसेस अब लेट हो गया है लेट चार्ज लगेगा इसी प्रकार अलग-अलग प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में अलग-अलग तारीख में प्रार्थी से कुल ₹8 लाख से अधिक की राशि धोखाधड़ी की गई।
दुर्ग पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर लोकेशन और पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग किए गए खातों की सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।
जिससे कि पता चला कि थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार की लोकेशन मिली तुरंत टीम बनाकर टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया। बिहार पहुंचकर टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से और जानकारी हासिल करते हुए राधेश्याम कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा।