महापौर परिषद की खामियों से लेकर विधायक की भूमिका को लेकर दागे है सवाल,दुर्ग शहर की जनता की पाई पाई का हिसाब होगा – अजय वर्मा नेता प्रतिपक्ष
दुर्ग। 28मार्च को आयोजित नगर निगम की बजट बैठक हेतु एजेंडा जारी करने के पश्चात आज प्रश्नकाल के अंतिम दिन भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में एक साथ शहर की विभिन्न विषयों को लेकर 32 से अधिक प्रश्न लगाकर महापौर धीरज बाकलीवाल की कांग्रेसी परिषद से जवाब मांगा है इससे पूर्व भाजपा पार्षदों ने संयुक्त बैठक की जिसमें निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित भाजपा के सभी पार्षद मौजूद थे इस अवसर पर सभी पार्षदों ने निगम के प्रमुख 12 विभागों के खामियों उजागर सभी पहलुओं पर बारीकी से मंथन किया गया इसके पश्चात लोककर्म विभाग,जल कार्य विभाग, विद्युत विभाग ,सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों की प्रश्नावली तैयार किया गया जिसके बाद सभी बीजेपी पार्षद निगम सचिवालय पहुंचे जहां निगम सचिव शरद रत्नाकर को अपनी अपनी प्रश्नों की सूची सौंपा इस अवसर पर भाजपा पार्षद श्रीमती गायत्री साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर,देवनारायण चंद्राकर,कांशीराम कोसरे ,नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, मनीष साहू ,अजीत वैद्य,ओमप्रकाश सेन ,चमेली साहू ,लीना दिनेश देवांगन, हेमा शर्मा, पुष्पा गुलाब वर्मा, शशि द्वारका साहू, कुमारी साहू राकेश साहू,जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
महापौर धीरज बाकलीवाल की 3साल की कार्यकाल में केवल बजट बैठक ही आहूत करने के कारण जनहित के मुद्दे पीछे छूटने के कारण भाजपा पार्षदों ने भी जनता से जुड़े प्रत्येक स्मस्यायो से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की जिसमे विधायक अरुण वोरा जी निगम में अनावश्यक हस्तक्षेप व उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया गया है 28 मार्च को आहूत बजट बैठक के लिए भाजपा पार्षदों ने व्यापक तैयारी की है जिसमे एक तरफ बजट पुस्तिका में उल्लेखित किए गए योजनाओं क्रियान्वयन के बजाय प्रतिवर्ष केवल उल्लेखित करने पर सवाल दागा है तो वही जनहित के मुद्दो पर भी जबर्दस्त सवाल दागे गए है सर्वाधिक प्रश्न लोक कर्म विभाग विभाग,स्वास्थ्य, जल कार्य विभाग तथा बाजार विभाग से है बीजेपी पार्षदों ने जो प्रश्न लगाए है उनमें गौरव पथ निर्माण भर्रा शाही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई,शहर में कुत्तों व सांडों के आतंक से परेशान लोगों के निजात के लिए प्रश्न,अमृत मिशन के तहत घर घर लगाए गए नल कनेक्शन की वास्तविक स्थिति पानी टंकियों में दरारों की स्थिति पर जवाब मांगा है वही शहर के भीतरी व आउटर क्षेत्रों के जर्जर सड़कों पर भी प्रश्न लगाया गया है जबकि कांग्रेस शासित नगर निगम के तीन साल में तालाबों की दुर्दशा पर भी प्रश्न पूछा गया है इसी प्रकार शहर में साफ सफाई की आभाव में डायरिया व मच्छरों की समस्या पर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए प्रश्न लगाया गया है वही मुक्तिधामों में मूलभूत समस्या पर भी सवाल लगाए गए हैं इसके अलावा बीजेपी पार्षदों ने विधायक वोरा द्वारा निगम के कई वार्डो में बिजली खम्बो में लाईट नही देने के कारण अंधेरे की समस्या व नए पोल नहीं लगाए जाने पर सवाल लगाया है जबकि आजादी काल से संचालित शहर की प्राचीन महात्मा गांधी स्कूल के जमीनों को बेचने पर भी तीखी प्रतिक्रिया करते हुए प्रश्न लगाए गए ठीक इसी प्रकार भवन शाखा में बिल्डिंग परमिशन व उनके प्रक्रिया पर भी सवाल लगाया गया है वही शहर की जनता को बार बार पानी के लिए तरसाना और आएदिन शट डाउन कर नल बंद कर देने को भी मुद्दा बनाते हुए इस पर सत्ता पक्ष को घेरा है साथ ही प्रधानमंत्री आवास के आबंटन व गरीबों मकान निर्माण की राशि नहीं मिलने,जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदको के चक्कर कटवाने,निगम में कार्यरत प्लेमेंट कर्मियो के हितों पर किए गए जानकारी व गोठान निर्माण में अनियमितता सहित कचहरी वार्ड में शराब दुकान हटाने हेतु निगम की भूमिका सहित अन्य जनहित के मुद्दो पर सवाल लगाए गए है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.