बलौदाबाजार जिले में सड़क दुर्घटना का दोहरा झटका: एक ही दिन में 7 लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

कोंडागांव । कोंडागांव जिले में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है, जहां 60 से अधिक ग्रामीण इसके शिकार हो गए। यह घटना केशकाल विकासखंड के ग्राम चारभाठा में हुई, जहां मृत्युभोज खाने के बाद लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने मृत्युभोज में खाना खाया था, जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में पता चला कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं

लगभग 40 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है ¹।

इसी तरह की एक घटना पिछले साल 10 दिसंबर को बीजापुर जिले में हुई थी, जहां माता रुक्मिणी बालिका आश्रम धनोरा में पनीर खाने से 34 बच्चियां फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई थीं। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी बच्ची का इलाज जगदलपुर में चल रहा था ¹।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,