दक्षिण 24 परगना पुलिस ने मूर्तियों की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी की जांच करते हुए बड़े स्तर पर तस्करी का खुलासा किया है. बंगाल से बांग्लादेश तक तस्करी करने वाले जालसाज ने पुलिस से बचने के लिए अपने घर के अंदर एक सुरंग खुदवा रखी थी. पुलिस अब इस गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी है.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली सोनारपुर में नकली एंटीक मूर्तियों की तस्करी का खुलासा हुआ है. बिल्कुल असली जैसी दिखने वाली इन मूर्तियों को बांग्लादेश में ढाका के पास किसी स्थान पर बनाकर दक्षिण 24 परगना तक लाया जाता था. यहां से इन मूर्तियों को देश भर में ऑनलाइन और ऑफ लाइन बेचा जाता था. चूंकि इन मूर्तियों को अष्टधातु का बताकर बेचा जाता था, इसलिए इनकी कीमत भी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लगाई जाती थी. ग्राहक सेट होने के बाद आरोपी पैसा ऑनलाइन मंगाते थे और फिर माल की डिलीवरी कूरियर से कराते थे.
यही नहीं, आरोपियों ने तस्करी के माल छिपाने और खुद को पुलिस से बचाने के लिए अपने घर के अंदर एक सुरंग भी खोद रखी थी. जब भी पुलिस यहां रेड करती, आरोपी इसी सुरंग के जरिए फरार हो जाते थे. दक्षिण 24 परगना पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों नकली मूर्तियों की बिक्री की शिकायत आई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस जब सोनारपुर गांव में रहने वाले आरोपी सद्दाम के घर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जब घेराबंदी मजबूत की तो आरोपी घर के अंदर से ही गायब हो गए.
कमरे में बेड के नीचे मिली सुरंग
ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के घर में घुसकर छानबीन की. इस दौरान एक कमरे में बेड के नीचे सुरंग मिली. पुलिस ने इसमें उतर कर देखा तो पता चला कि यह सुरंग आरोपी के घर से शुरू होकर पास से गुजर रही नहर में निकलती है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सद्दाम खुद को पुलिस से घिरा देखकर अपने साथियों के साथ इसी सुरंग के रास्ते फरार हुआ है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी के घर से दो महिलाओं को अरेस्ट किया है. आरोप है कि इन महिलाओं ने आरोपियों के फरार होने तक पुलिस को उलझाकर रखा.
ढाका तक फैला है नकली मूर्तियों का कारोबार
इन महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें पता चला कि नकली एंटीक मूर्तियों को बनाने का काम बांग्लादेश के ढाका में होता है. वहां से नदी के रास्ते इन मूर्तियों को बार्डर पार कराया जाता और फिर यहां सोनारपुर में लाकर इन मूर्तियों की बिक्री की जाती है. पुलिस की पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि आरोपी सद्दाम इन मूर्तियों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करता था. इसके लिए विधिवत अखबारों और सोशल मीडिया में विज्ञापन भी देता था.
मतला नदी की ओर भागा तस्कर सद्दाम
इसमें प्राचीनतम और अष्टधातु की मूर्तियों की बिक्री का दावा करता था, इसके लिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करता था और उन्हें प्राचीनतम जैसी दिखने वाली नकली मूर्तियां भेज देता था. दक्षिण 24 परगना पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से शुरू होकर सुरंग नहर में जिस स्थान पर खत्म होती है, वहां से नहर के रास्ते ही एक तरफ जय नगर की ओर जाया जा सकता है तो दूसरी ओर मतला नदी तक पहुंच कर डोंगी के जरिए फरार हुआ जा सकता है. आशंका है कि आरोपी मतला नदी के रास्ते ही फरार हुआ है. ऐसे में सभी तटीय पुलिस थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है
हमारे यूट्यूब चैनल पर और भी विशेष खबर देखने के लिए👇👇👇 इस लिंक पर क्लिक करें🙏🙏
भिलाई में क्रीम इस हद तक बढ़ गया है की…
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.