अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर परिषद की विशेष सभा की बैठक 5नमार्च को समय प्रात 11.30 बजे नगर पंचायत कार्यालय भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। दोपहर 12 बजे भी कई कर्मचारी और पार्षद नहीं पहुँचने से भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक कक्ष से बाहर निकल गए। अयोजित बैठक में भाजपा के पार्षद व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश गावड़े, पार्षद चंद्रकुमार क़टझरे, पार्षद मनीष साहू बैठक में निर्धारित समय मे पहुँच गए थे, वही नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी और कांग्रेस के ही एक और पार्षद नरेंद्र कुलदीप मौजूद थे। भाजपा पार्षदों की बैठक की बहिष्कार के बाद कांग्रेस के पार्षद रूपेंद्र मरकाम, जया विजय धामेचा और पंकज वाधवानी पहुँचे थे।
आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जानी थी,
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने भी कर्मचारी कुछ दिनों से लापरवाही दिख रही है। नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ हेमंत नेताम को कर्मचारियों पर लगाम कसने के निर्देश दिए।
सीएमओ हेमन्त नेताम ने कहा कर्मचारी कार्यालय आए थे, फील्ड में ड्यूटी में गए थे,