भानुप्रतापपुर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर निकली भव्य शोभायात्रा

अभिषेक सिंह ठाकुर

भानुप्रतापपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को की गई इसका असर पूरे क्षेत्र में दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में भानुप्रतापपुर में भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राम जानकी हनुमान मंदिर से भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जावमंत की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम भक्त शामिल हुए। रैली बाबा सतराम शाह चौक के बाद अन्तागढ़ रोड, इसके बाद बस स्टैंड, साप्ताहिक बाजार, दल्ली रोड परशुराम चौक होते हुए वापस रैली राम जानकी मंदिर में पहुँची। इस दौरान जगह-जगह पर इस रैली में शामिल लोगों को प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे । मुख्य चौक में श्री जैन संघ भानुप्रतापपुर इसके अलावा बस स्टैंड के सामने महादेव रेडीमेंट, हाई स्कूल के पास कायस्त समाज के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। वहीं अंतागढ़ रोड में गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रसाद वितरण किया गया।
वही धार्मिक नगरी संबलपुर में विशेष पूजा अर्चना स्वामी गणेश मंदिर में की गई। लोगों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया यह रैली संबलपुर के प्रमुख गलियों के साथ-साथ भानुप्रतापपुर नगर में भी भ्रमण किया और श्री राम के जयकारे लगातार लगते रहे। संबलपुर को सायं में नगर में भव्य रैली भी निकाली गई जो देर शाम तक चली।वही मुल्ला स्थित हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। राजपूत समाज के द्वारा महाराणा प्रतिमा स्थल में हलवा वितरण किया गया। वहीं ममता शॉपिंग मॉल के पास भी प्रसाद वितरण किया गया। बस स्टैंड रोड में श्री फैशन हब के संचालक अखिलेश तिवारी के द्वारा भी प्रसाद वितरण किया गया इसके अलावा मंदिरों में रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया अंतर्गत और उसकी पिपलेश्वर मंदिर में भजन रामायण मानस गान का आयोजन किया गया तहसील पर के रंगमंच में भी मानस गान पाठ महिलाओं के द्वारा किया गया अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके को लेकर भानुप्रतापपुर और संबलपुर में पूरे नगर को भगवा किया गया। भगवा झंडा से पट गए। सोमवार को पूरे दिन राममय में बना रहा।

रामभक्तों की बाइक रैली निकाली

राम जानकी मंदिर से सायं में बड़ी संख्या में महिला युवक-युवतियों के द्वारा बाइक रैली भगवा झंडे के साथ निकाली गई। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। भगवान श्रीराम ने नारे लगते रहे।

दीवाली की तरह हाई स्कूल ग्राउंड में लगे फटाखे की दुकान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूसरी दीवाली मनाया गया। इसके लिए बकायदा नगर में फटाखे की दुकानें भी सज गई। घरों दुकानों में लाइटिंग किया गया। दीये जलाए गए।

शिव शक्ति पेट्रोल पंप में लाइव प्रसारण


दल्लीराजहरा रोड स्थित शिव शक्ति पेट्रोल पंप में अयोध्या से सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से लोगों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी सीधी तस्वीरें दिखाई गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचे पेट्रोल पंप में भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना व आरती भी की गई। पेट्रोल पंप संचालिका कृतिबाला दुग्गा ने बताया अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना सीधी तश्वीर दिखाया गया। श्री राम की पूजा-अर्चना के साथ आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading