भारतीय रेल के, 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजन, दुर्ग में…

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

छत्तीसगढ़। दुर्ग रेलवे विद्युत् ट्रेक्शन के सौ साल,भारतीय रेल में पहला विद्युत लोको 3 फरवरी 1925 को देश में बॉम्बे वी टी से कुर्ला हार्बर के बीच चली थी,इसके बाद लगातार विकसित लोको से देश में परिचालन होता रहा है, आज तक डब्लू ए पी 1.2.3.4.5 , डब्लू ए एम 4 डब्लू ए जी 9 डब्लू ए जी 7.. डब्लू ए पी 5.. 7 अब डब्लू ए जी 12 तथा वंदे भारत जैसे लोको और ट्रेन रेल परिचालन की सेवा निरंतर क्रियाशील हैं।

देश में विद्युत ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूरे होने से रेलवे में गौरवपूर्ण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता परिचालन रायपुर एवम सहायक मंडल विद्युत अभियंता बी एम वाय के निर्देशन में दुर्ग लॉबी ने दिनांक 30/1/2025 को प्रभातफेरी आयोजित कर लॉबी से स्टेशन रोड तथा रेलवे स्टेशन दुर्ग में लॉबी के सदस्य तथा पुलिग प्वाइंट स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया गया। प्रभात फेरी में मुख्य कर्मी दल नियंत्रक दुर्ग तथा कई अन्य सदस्य ने हर्ष पूर्वक प्रभातफेरी को सफल बनाया।।पूरे रायपुर मंडल में प्रत्येक लॉबी से प्रभातफेरी आयोजित किया जा रहा है।

दिनांक 1/2/2025 को मंडल स्तर पर रंगोली, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर गौरवमय इतिहास के सौ वर्ष पूर्णता के लिए विद्युत ट्रेक्शन विभाग हर्ष व्यक्त कर रहा है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,