भारत माला सड़क निर्माण कार्य में लगने वाला लोहे के सामान की चोरी वाले आरोपीगण गिरफ्तार.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

दुर्ग । दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारत माला सड़क निर्माण कार्य में लगने वाला लोहे के सामान की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी के सामान को मोटरसाइकिल पर लोड कर भागने की कोशिश की थी।

पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को प्रार्थी हरि बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भारत माला में संत लाल के साथ सामान की चौकीदारी का काम करता है, दिनांक 12 जनवरी की मध्य रात्रि में ग्राम पुरई बजरंग बली मंदिर के पास भारत माला में उपयोग करने वाले वरटिकल जेक पाईप 05 नग वजनी 20 किलो ग्राम, 01 नग क्रिप्स वजनी करीबन 30 किलो ग्राम कुल कीमती 10,000 रुपये को दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल में लोड कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जब प्रार्थी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो वे मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रीतम साहू और एक अपचारी बालक के रूप में की है। आरोपियों ने चोरी के सामान को पेश करने पर जप्त किया गया।

आरोपी प्रीतम साहू पिता उत्तम सिंह साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवपारा पुरई थाना उतई को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया और अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना उतई प्रभारी विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक भीष्मनारायण साहू, आरक्षक हुलेश्वर साहू और रामकृष्ण दास की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री वेदव्रत सिरमौर एवं SDOP महोदय पाटन श्री हरीश पाटिल के द्वारा चोरी की घटना पर लगाम लगाने एवं चोरों पर नकेल कसने की निर्देश पर प्रकरण की विवेचना एवं अग्रिम कार्यवाही में उतई पुलिस जुट गई।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,