भिलाई के बोरिया गेट में अब नहीं लगेगा ट्रकों का:ट्रैफिक पुलिस, सीआईएसएफ व ट्रांसपोर्टर्स की बैठक में निकला हल

बीएसपी के बोरिया गेट पर हर दिन लगने वाला ट्रकों का जाम अब नहीं लगेगा। इस समस्या का हल निकालने के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों, सीआईएसएफ और ट्रैफिक पुलिस के बीच बैठक हुई। बैठक में इस मुद्दे का हल निकाला गया।

गुरुवार को बीएसपी क्षेत्र हुई इस त्रिपक्षीय बैठक में व्यापारियों ने अपनी बात रखी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और सीआईएसएफ ने भी अपनी बातें रखी। बैठक में बताया कि कि बोरिया गेट में जो जाम लगता है वो सीआईएसएफ की चेकिंग के चलते लग रहा है। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि बोरिया गेट पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे ड्राइवरों के बीच विवाद होता है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब गेट पर तीन से चार गाड़ियों की चेकिंग एक साथ की जाएगी और उन्हें एरिया पास दिया जाएगा। इससे गाड़ी जल्दी जल्दी संयंत्र के अंदर चली जाएगी। सीआईएसएफ ने भी इसके हां भरी। इसके बाद सभी लोग राजी हुए। इस दौरान भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक अचलजीत सिंह भाटिया, गनी खान, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, महेन्द्र सिंह सहित अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित थे।

सरवर डाउन का नहीं चलेगा बहाना
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि वाहन चेकिंग और एरिया पास बनाते समय सरवर डाउन होने का कारण न दिखाया जाए। इससे अनावश्यक देर होती है। इसके लिए मैनुअल पास की व्यवस्था सीआईएसएफ करे। इसके अलावा वाहनों के आने और जाने के लिए अलग अलग रास्ता बनाया जाएगा। सारी गाड़ियां पार्किंग से अपने अपने नंबर पर गेट के पास पहुंचेगी। जिससे जाम लगने की समस्या नहीं आएगी।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading