नगर निगम भिलाई की बड़ी लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना के जमें शुल्क हुए नामालुम…

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

भिलाई छत्तीसगढ़ । नगर पालिका निगम भिलाई से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कैलाश नगर की आवेदन करता माया देवी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजत बिल्डर शांति नगर के लिए निगम परिषद में लॉटरी हेतु आवेदन दिया गया था नगर निगम में यह आवेदन 2023 में दिया गया था।

माया देवी का कहना है की 7 जनवरी 2024 को निगम द्वारा उन्हें लॉटरी में बैठने हेतु आमंत्रित किया गया था लॉटरी में उनका नाम नहीं आने की वजह से उनके द्वारा जमा की गई अंशदान राशि 36100 उन्हें वापस मिलना चाहिए था लेकिन जनवरी 2024 से ही प्रार्थी द्वारा लगातार नियम के चक्कर लगाने के पश्चात सफलता हासिल नहीं हुई ।

आवेदन करता ने बताया जनवरी 2024 में आवास आवंटित नहीं होने की वजह से नियम द्वारा जमा की गई अंशदान राशि के लिए उनके द्वारा निगम में कई आवेदन भी दिए गए मगर 2025 जनवरी आने के पश्चात भी उन्हें आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इस तरह की लापरवाही से अन्य लोंग भी अत्यंत पीड़ित है यह सभी वह लोग हैं जिनके द्वारा निगम में आवास हेतु आवेदन दिया गया था आवास नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें निगम द्वारा पैसा लौट आना चाहिए था जो अब तक नहीं हो पाया है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,