दुर्ग, 15 मई 2025 — छत्तीसगढ़ में अवैध अप्रवासियों के विरुद्ध गठित विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सपेला, भिलाई से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो वर्षों से फर्जी नाम और दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रही थी।
गिरफ्तार महिला की पहचान पन्ना बीबी पिता अब्दुल रौफ, उम्र लगभग 25 वर्ष, मूल निवासी दीधीरपार, दौलतपुर, जिला खुलना (बांग्लादेश) के रूप में हुई है। पन्ना बीबी ने “काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह” के नाम से पहचान छिपाकर सुपेला स्थित सूरज साव के मकान में किराए से निवास कर रही थी।
एसटीएफ को 14 मई को सूचना प्राप्त हुई थी कि नेहरू रोड स्थित एक मकान में एक संदिग्ध महिला फर्जी नाम से रह रही है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने मकान पर दबिश दी और पूछताछ में महिला ने प्रारंभ में खुद को अंजली सिंह, नांगलोई, दिल्ली निवासी बताया और आधार कार्ड प्रस्तुत किया। आधार कार्ड जांच में संदिग्ध पाया गया। सघन पूछताछ में महिला ने अपनी वास्तविक पहचान उजागर की।
जांच में यह भी सामने आया कि पन्ना बीबी ने लगभग आठ वर्ष पूर्व बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश किया था। कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र में लगभग 5 वर्ष तथा दिल्ली में 1 वर्ष रहने के बाद वह भिलाई आकर सुपेला क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से निवास कर रही थी।
मोबाइल डेटा की जांच में महिला के बांग्लादेश के कई नंबरों से निरंतर संपर्क में रहना पाया गया, जिससे उसकी नागरिकता की पुष्टि हुई। महिला ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए अस्पताल में खुद का इलाज भी कराया था, जिसमें फोटो जानबूझकर अस्पष्ट रूप में प्रस्तुत किया गया था।
पन्ना बीबी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 336(3) और विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14(1) एवं पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3(2), 3(3) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त, मकान मालिक सूरज साव के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है क्योंकि उन्होंने अपने किरायेदार के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी और पहचान छिपाने में सहयोग किया।
इस कार्रवाई में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, निरीक्षक विजय यादव (थाना प्रभारी सुपेला), सउनि रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी और संतोष गुप्ता की विशेष भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह एसटीएफ की पहली बड़ी कार्रवाई है।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|