भिलाई में दर्दनाक हादसा: स्कूल वैन ने दो साल की मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई: शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम अंशिका की स्कूल वैन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रास्ता कांट्रैक्टर कॉलोनी की है, जहां मां अपने बच्चों को स्कूल वैन में बैठाने के दौरान मासूम को गोद से नीचे उतारते ही अनहोनी हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ। मृतक बच्ची की मां विभा जायसवाल अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं। उनके दो बड़े बच्चे कृष्णा विद्यालय, रामनगर में पढ़ते हैं, जिन्हें रोजाना स्कूल वैन लेकर जाती थी। बुधवार सुबह जब विभा अपने बड़े बच्चों को वैन में चढ़ा रही थीं, तभी उन्होंने अपनी छोटी बेटी अंशिका को कुछ देर के लिए जमीन पर खड़ा कर दिया। इसी बीच अंशिका नन्हे कदमों से वैन के सामने पहुंच गई, लेकिन ड्राइवर ने उसे नहीं देखा और गाड़ी आगे बढ़ा दी। वैन के पहिए के नीचे दबने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मौके पर मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा मचा दिया। वैन को तुरंत रोका गया और बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने तुरंत सुपेला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक अंशिका के पिता श्रवण जायसवाल काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे और अन्य परिजन तुरंत भिलाई के लिए रवाना हो गए। मासूम की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

स्कूल प्रबंधन और वैन चालक की लापरवाही पर उठे सवाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन और वैन संचालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसी भी स्कूल वैन में ड्राइवर के साथ एक सहायक का होना अनिवार्य है, लेकिन इस वैन में केवल ड्राइवर था। अगर सहायक होता, तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस को न केवल वैन चालक बल्कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी बनी मौत की वजह

  • किसी भी स्कूल वैन या बस में एक सहायक का होना अनिवार्य है, जो बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
  • ड्राइवर को सावधानी बरतते हुए वाहन स्टार्ट करने से पहले चारों ओर देखना चाहिए।
  • बच्चों को स्कूल वैन में चढ़ाने और उतारने के दौरान विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए।

परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग

मासूम की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वे स्कूल वैन और प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे से इस तरह की दुर्घटनाएं न हों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|