भिलाई में दो दिन में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

भिलाई । कुम्हारी थाना क्षेत्र और नंदनी थाना क्षेत्र में दो दिन में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना में ओमकार प्रसाद हिरवानी नामक व्यक्ति की मौत हुई, जो रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे रोड पर नेताजी ढाबा जंजगिरी के पास एक ट्रेलर ने उनके दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी, जिससे उनका सिर ट्रेलर के चक्के में कुचल गया।

ओमकार प्रसाद हिरवानी उम्र 37 वर्ष निवासी कैलाश नगर भिलाई थाना जामुल 10 जनवरी को 16:00 बजे दुपहिया वाहन क्रमांक CG-07-BU-6838 से रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहे थे। हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा उन्हें शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात ओमकार हिरवानी को मृत्यु घोषित कर दिया। आरोपी ट्रेलर क्रमांक CG-07-CG-0970 के चालक के खिलाफ अस्पताल की सूचना पर धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

दूसरी दुर्घटना में छत्र कुमार पटेल नामक व्यक्ति की मौत हुई, जो अपने दोस्त रुपेश निषाद के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। हरदी नंदिनीखुदनी रोड पर जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के धर्मकांटा के आगे चिरकोटिन मंदिर के पास एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनके वाहन को ठोकर मार दी, जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गए। छत्र कुमार पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रार्थी रुपेश निषाद पिता सुदामा निषाद ने बताया कि वह अपने दोस्त छत्र कुमार पटेल के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। छत्र कुमार पटेल मोटरसाइकिल चला रहे थे। जब वह हरदी नंदिनीखुदनी रोड पर जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के धर्मकांटा के आगे चिरकोटिन मंदिर के पास पहुंचे, तो एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनके वाहन को ठोकर मार दी। दोनों व्यक्ति घायल हो गए और छत्र कुमार पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

नंदनी पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक CG07CD7526 के चालक के खिलाफ 125 (a)-BNS, 281- BNS, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,