भिलाई । भिलाई नगर में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक को गलत दिशा से आ रहे हाईवा ने कुचल दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक का एक पैर कटकर अलग हो गया।
यह हादसा पावर हाउस ओवर ब्रिज पर टाउनशिप से नंदिनी रोड उतारते हुए हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह 8:00 के करीब हाईवा क्रमांक सीजी 07 सी एन 2697 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गलत दिशा से वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एई 0907 के चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।हाईवा अनियंत्रित होकर आगे लगे खंभे पर जा घुसा और इसके चालक को ड्राइविंग सीट पर ही फंस गया। पुलिस द्वारा उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।इस भयानक हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।हाईवा अनियंत्रित होकर आगे लगे खंभे पर जा घुसा और इसके चालक को ड्राइविंग सीट पर ही फंस गया। पुलिस द्वारा उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।इस भयानक हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,