भिलाई 3 थाना क्षेत्र में मुरुम खदान से बने तालाब में एक व्यक्ति की हत्या कर स्क़ुटी में बांधकर फेंक दिया गया था l जिसका शव बरामद कर वेधानिक कार्यवाही की जा रही है …

भिलाई 3 प्रकरण-

*भिलाई 3 थाना क्षेत्र में मुरुम खदान से बने तालाब में एक व्यक्ति की हत्या कर स्क़ुटी में बांधकर फेंक दिया गया था l जिसका शव बरामद कर वेधानिक कार्यवाही की जा रही है ..*

*आरोपी और मृतक दोनो पूर्व में जेल में बंद थे जहाँ पर इनका पहचान हुआ था । मृतक NDPS तथा आरोपी लूट के प्रकरण में जेल में थे ..*

*घटना में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही ..*

*विवरण*
दिनांक 31/ 05/2023 के शाम 7:30 बजे मृतक ओम् प्रकाश को उसके साथी ने फ़ोन करके अपने किराए के मकान में जो उम्दा रोड में स्थित है बुलाया l

बुलाने पर ओमप्रकाश अपने स्कुटी से लगभग शाम 8 बजे पहुँचाl उस घर में आरोपी विकास तिवारी के अतिरिक्त अन्य साथी भी उपस्थित थे l जहाँ पर पहले से खाने पीने की व्यवस्था करके इन्होंने रखा था l

ओमप्रकाश के साथ मिलकर सभी ने शराब पिया l पीने के बाद पैसे के लेनदेन की बात को लेकर ओमप्रकाश , और उसके साथीयों का विवाद हुआ l विवाद बड्ने पर विकास तिवारी और उसके साथियों ने रात्रि लगभग 10 बजे ओमप्रकाश का गला दबाकर हत्या कर दिए l

31/05/ 23 के रात्रि लगभग 11:30 को ही डेडबॉडी को छुपाने के लिए बोरे में भरकर स्कुटी के सामने डालकर भिलाई 3 स्थित मुरुम खदान से बने तालाब में स्कुटी में बांध कर फेंक दिए ताकि पता ना चल सके फिर सभी आरोपी वापस घर चले गए l
डेडबॉडी को पानी में फेंकने से पहले आरोपियों ने ओमप्रकाश का मोबाइल रख लिया था और *अगले दिन 01/06/23 के सुबह* आरोपीयो ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी को फ़ोन कर पैसे की माँग किए l

ओमप्रकाश के मोबाइल से फ़ोन आने की सूचना ओम प्रकाश की पत्नी ने पुलिस को दी l सूचना मिलते ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने ACCU व थाना के सभी अधिकारीयों को ओमप्रकाश एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु तत्काल निर्देशित किया गया था l

प्रकरण में आशीष तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी हाल मुक़ाम जामुल मूल निवासी देवतलाब रीवा मप्र को हिरासत में ले लिया गया है l हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है l अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading