रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक घर के बाहर जुटे हुए हैं। नाराज समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की गाड़ी रोकने का प्रयास किया और झूमाझटकी करते हुए तोड़फोड़ की कोशिश की। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सूत्रों का दावा: बड़ी मात्रा में नगदी बरामद, नोट गिनने की मशीन लाई गई
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान बघेल के घर से बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना मिली है। इसे देखते हुए ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन के साथ वहां पहुंचे। इसके अलावा, ईडी की टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं और 6 मोबाइल फोन की जांच कर रही है, जिससे डिजिटल ट्रांजेक्शन और संचार से जुड़ी जानकारी खंगाली जा रही है।
*हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN
14 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी
ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल के भिलाई निवास के अलावा चैतन्य बघेल के घर सहित राज्यभर में कुल 14 स्थानों पर जांच की जा रही है। ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई और अन्य जिलों में मौजूद हैं और दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी, नारेबाजी जारी
ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है। विरोध प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
किन मामलों से जुड़ी है जांच?
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छापेमारी किस विशेष मामले से संबंधित है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच से जुड़ी हो सकती है।
भूपेश बघेल ने बताया ‘राजनीतिक षड्यंत्र’
ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने बर्खास्त कर दिया, तो आज ईडी के अधिकारी मेरे भिलाई निवास पर पहुंचे हैं। अगर इस षड्यंत्र के जरिए कोई कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है।”
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है, जबकि भाजपा ने कानून के तहत हो रही जांच का समर्थन किया है। फिलहाल, छापेमारी जारी है और आगे की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।अन्य खबरे :-
दुर्ग में अवैध मुरुम खनन का खेल जारी: दिन में रोक, रात में मशीनें चालू
ईडी की बड़ी कार्रवाई: सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|