महाकुंभ 2025: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का न्योता, मंत्री-सांसद संग श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भाग लेने जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को इस पवित्र अवसर का लाभ उठाने का न्योता भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान करना आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है।

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन सेवा

महाकुंभ में जाने वाले आम श्रद्धालुओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष ट्रेन सेवा की व्यवस्था की है।

8 फरवरी को दोपहर 3 बजे नागपुर से दानापुर के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) रवाना होगी।

9 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे दानापुर से नागपुर के लिए वापसी ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) चलेगी।

विशेष ट्रेन का रूट:

जाने का मार्ग: नागपुर → गोंदिया → बालाघाट → नैनपुर → घंसौर → जबलपुर → कटनी → मैहर → सतना → मानिकपुर → प्रयागराज छिवकी जंक्शन।

वापसी का मार्ग: दानापुर → आरा → बक्सर → पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन → चुनार → मिर्जापुर → प्रयागराज छिवकी → नागपुर।

छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष व्यवस्थाएं

महाकुंभ 2025 में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा की गई है।

प्रयागराज के सेक्टर 6, लक्ष्मी द्वार के पास एक विशेष पवेलियन बनाया गया है।

यहां केवल आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क बेड और भोजन की सुविधा दी जाएगी।

यह पवेलियन प्रयागराज रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है, जिससे वहां पहुंचना आसान होगा।

राजनीतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जनप्रतिनिधियों से 2 दिन के भीतर अपनी सहमति भेजने को कहा है।

सांसदों की सहमति: वे अपनी स्वीकृति सांसद संतोष पांडेय (राजनांदगांव) को पत्र या फोन के माध्यम से भेज सकते हैं।

विधायकों की सहमति: विधायक अपनी स्वीकृति सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) को फोन या पत्र द्वारा भेज सकते हैं।

महाकुंभ में छत्तीसगढ़ की भव्य भागीदारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आवासीय और खानपान सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसकी सराहना की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को इस पावन स्नान का पूरा लाभ मिलेगा

महाकुंभ 2025 में छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं की भागीदारी इसे एक यादगार और ऐतिहासिक आयोजन बनाएगी। सरकार की ओर से की गई विशेष सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और आनंददायक बनाएंगी। यह अवसर आस्था, संस्कृति और परंपराओं का संगम होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की विशेष भूमिका होगी।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|