महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, जाम और नेटवर्क ठप, प्रशासन सतर्क

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के 27वें दिन तक श्रद्धालुओं की संख्या 40.68 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाआयोजन में अभी 18 दिन शेष हैं, और अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 करोड़ से अधिक लोग अभी और आ सकते हैं।

संगम क्षेत्र में भारी भीड़, पुलिस मुस्तैद

शनिवार को एकादशी और वीकेंड के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस संगम तट पर श्रद्धालुओं को अधिक समय तक रुकने नहीं दे रही है और स्नान के बाद बाहर निकाल रही है।

यातायात और नेटवर्क बाधित

प्रयागराज-वाराणसी और नैनी मार्ग पर 4-4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

शहर के अंदर भी कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है, जिससे संचार में कठिनाई हो रही है।

वीआईपी मूवमेंट और राजस्थान कैबिनेट बैठक

मेले में वीआईपी मूवमेंट भी लगातार जारी है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संगम में पुण्य स्नान किया।

विशेष रूप से, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार सेक्टर-6 स्थित राजस्थान सरकार पवेलियन में कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। यह महाकुंभ के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय होगा।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस सतर्क है, लेकिन भारी संख्या में पहुंच रहे भक्तों के कारण यातायात और संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|