महादेव एप मामले के सभी आरोपियों के संपत्ति की जांच होगी, आईजी के सख्त निर्देश |



दुर्ग जिले में संचालित ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के आरोपियों पर दुर्ग पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू
कर दिया है| ऐसे सारे आरोपियों की संपत्तियों
को पुलिस खंगालेगी आरोप सिद्ध होने पर इन
सभी की संपत्ति सील की जाएगी| इसे लेकर
पुलिस विभाग पहले से पूरी तैयारी करेगा
बुधवार को आईजी रामगोपाल गर्ग ने वर्चअल
बैठक ली, जिसमें उन्होंने कहा कि महादेव एप
के केसों की जांच त्वरित और निष्पक्षता से करने
का आदेश दिया| साथ ही आरोपियों की संपत्ति
की जांच करने और दोष सिद्ध होने पर सीज
करने का आदेश दिया

वर्चअल बैठक में एसपी जितेन्द्र शुक्ला के
अलावा उन्हीं थाना प्रभारियों को शामिल थे,
जिनके थाना क्षेत्र में महादेव एप से संबंधित
अपराध दर्ज हैं| गर्ग ने ऑनलाइन सट्टा प्रकरणों
में आरोपियों के गिरफ्तारी और जमानत पर
छूटने के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा
कि संलिप्तता सिद्ध होने पर संपत्ति की पूरी
जानकारी जुटाई जाए | ताकि उनकी संपत्ति को
सील कर राजसात किए जाने की प्रक्रिया आगे
बढ़ाई जा सके| बैठक में ऑनलाइन सट्टे से जुड़े
आरोपियों में अधिकांश जेल में हैं आईजी ने
कहा कि ऐसे सभी मामलों की जांच जल्द पूरी
की जाएगी| चालान कोर्ट में पेश किए जाएं
जिन संदिथों से पूछताछ की जानी है, उन्हें
नियमतः: हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए
जांच की प्रक्रिया पूरी की जाए|


उन्होंने अन्य लंबित मामलों में भी जांच जल्द
की जाए, नियमित रूप से समीक्षा की जाए
आरोपियों के खिलाफ जल्द पेश होगा चालान
वअल बैठक में आईजी गर्ग ने भारत से अन्य
देश में रहने वाले भगोड़े अपराधियों के संबंध
में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के संबंध में भी
जानकारी ली| साथ ही लंबित चालनी कार्रवाई में
तेजी लाने का आदेश दिया | उन्होंने जल्द चालान
पेश करने के निर्देश दिए| ताकि आरोपियों के
खिलाफ न्यायालय में जल्द से जल्द विचारण
शुरू हो सके| बैठक में एसपी जितेंद्र शुक्ला,
एएसपी पदाश्री तंवर, डीएसपी पनिकराम कुजूर,
डीएसपी शिल्पा साह, सीएसपी आशीष बंछोर
एंव जिला दुर्ग के अधिकारीगण उपस्थित रहे |
वर्चअल बैठक में एसपी जितेन्द्र शुक्ला के
अलावा उन्हीं थाना प्रभारियों को शामिल थे,
जिनके थाना क्षेत्र में महादेव एप से संबंधित
अपराध दर्ज हैं| गर्ग ने ऑनलाइन सट्टा प्रकरणों
में आरोपियों के गिरफ्तारी और जमानत पर
छूटने के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा
कि संलिप्तता सिद्ध होने पर संपत्ति की पूरी
जानकारी जुटाई जाए | ताकि उनकी संपत्ति को
सील कर राजसात किए जाने की प्रक्रिया आगे
बढ़ाई जा सके| बैठक में ऑनलाइन सट्टे से जुड़े
आरोपियों में अधिकांश जेल में हैं आईजी ने
कहा कि ऐसे सभी मामलों की जांच जल्द पूरी
की जाएगी| चालान कोर्ट में पेश किए जाएं
जिन संदिथों से पूछताछ की जानी है |


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading