महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, कई कमियां मिलीं।

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

महासमुंद । महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने शुक्रवार को धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड पिथौरा के पथरला, जाड़ामुड़ा, आरंगी, नरसैयापलम धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कमियां पाईं।

कलेक्टर ने पाया कि धान के बोरे अव्यवस्थित रूप से रखे गए थे, जो भौतिक सत्यापन के योग्य नहीं थे। इसके अलावा, बारदाना का स्टॉक भी अव्यवस्थित रूप से रखा गया था और बारदानों में स्टेनसिल नहीं लगाए गए थे। कलेक्टर ने यह भी पाया कि किसानों की सहमति से रकबा समर्पण के कार्य में लापरवाही बरती गई थी। इन कमियों के कारण किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही थी।

कलेक्टर ने इन कमियों के लिए जिम्मेदार अधिकारी एसके डे को नोटिस जारी किया है और उन्हें तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, कलेक्टर ने खाद्य विभाग के साथ अंतरजिला बहमनी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,