रायपुर । गायिका मैथिली ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के राजगीत की प्रस्तुति दी, जिसे मुख्यमंत्री साय ने बहुत पसंद किया। उन्होंने कहा कि यह गीत छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, विरासत, और महतारी के प्रति मर्मस्पर्शी स्नेह को प्रस्तुत करता है। यह हमारे स्वर्णिम प्रदेश की पहचान, स्वाभिमान, और हमारा गौरव है। मैथिली ठाकुर ने इस गीत को बहुत ही सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया है, जिसके लिए उन्हें बहुत-बहुत आभार।
जय हो छत्तीसगढ़ मैया 🙏🌼 @ChhattisgarhCMO @PMOIndia pic.twitter.com/2B47sGbWT7
— Maithili Thakur (@maithilithakur) January 29, 2025

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 390