युवक को अपहरण कर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार…

 

 युवक को अपहरण कर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार
 थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर 07 से किया गया था युवक का अपहरण ।
 आरोपी बेनी प्रसाद देशमुख को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सतत निगाह रखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव (रापुसे.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल रखेचा (भापुसे.) के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को अपराध घटित करने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 29.06.2023 को प्रार्थी गंगदेव प्रसाद पिता स्व. संपत बारले उम्र 40 वर्ष निवासी 5A/31A/07 भिलाई नगर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग द्वारा थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र थाना प्रभारी भिलाई नगर के नाम से लेख कर प्रस्तुत किया है। जिसमे अनावेदक बेनी प्रसाद देशमुख के द्वारा प्रार्थी को सेक्टर 7 ओवरब्रिज के आगे इडली दुकान के पास से चार पहिया वाहन मे बिठाकर ले जाकर मारने की धमकी देकर मारपीट कर पैसो की मांग करने के संबध मे लेख किया है । आवेदक की शिकायत पत्र के अवलोकन पर अनावेदक बेनी प्रसाद देशमुख के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294,506,323,365 भा.द.वि. के तहत अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर प्रकरण के नामजद आरोपी बेनी प्रसाद देशमुख को दिनांक को पता तलाश कर किया आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्र. HR 26 CV 6484 एवं टेलीफोन वायर , सब्जी काटने का चाकु , सेलो टेप को जब्त किया गया है प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही मे सउनि. सुरेन्द्र राजपुत , प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह आर. अमित वर्मा , हेमेन्द्र कुर्रे की भुमिका महत्वपूर्ण रही ।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading