आज वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक ६६ से टिकट के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष तिवारी ने अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा जी को जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जी के समक्ष सौंपा।
मनीष तिवारी सैकड़ों युवाओं के साथ आवेदन करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ समर्थ कों ने अपना ऊर्जा प्रदर्शित किया।
मनीष तिवारी २००९ मे कॉलेज अध्यक्ष का चुनाव जिता,फिर २०११ मे nsui के प्रदेश संयोजक बने, छात्र राजनीति मे छात्रों के मुद्दे पर मनीष तिवारी छात्रों के हित के लिए २०१६ तक लगातार काम किया। २०१६ मे मनीष तिवारी वैशाली नगर विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।और अभी श्री तिवारी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी IT सेल प्रदेश सचिव के पद पर हैं।
आज मनीष तिवारी युवाओं के बिच एक उभरता हुआ युवा नेतृत्व के तौर पर अपनी पहचान स्थापित की है, मनीष तिवारी की युवाओं मे अच्छी पैठ है युवा इन्हे अपना रोल मॉडल मानते हैं।
आज जब मनीष आवेदन जमा करने पहुंचे तो बड़ी संख्या मे युवाओं की हुजूम उनके साथ दिखी। मनीष ने अगामी विधानसभा चुनाव मे वैशाली नगर से कांग्रेस के टिकट के लिए युवा वर्ग से प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की।
इस दौरान उनके युवा समर्थक भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
मनीष तिवारी ने मिडिया से चर्चा मे बताया की वो विगत १४ वर्षों से ,कांग्रेस से जुड़े हैं और विभिन्न् पदो पर रहकर पार्टी की रीति नीति से अपना दाइत्व का निर्वाहन कर रहे है। इनके कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस पार्टी से उनका टिकट का मांग करना तर्कसंगत है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.