एजुकेशन और करियर का बड़ा उत्सव आयोजित होने वाला है। मायएफएम यूथ कार्निवल 2023 का यह आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में 1 से 3 जून को होने वाला है। कार्निवल में युवाओं को तीन दिन तक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। अभी 12वीं का रिजल्ट आया है।
करियर ऑप्शन्स के लिए मायएफएम लाया गया कार्निवल 2023। भिलाई और बिलासपुर के शहरों के छात्र भी जानकारी ले सकते हैं। कार्निवल में करियर सेशंस, एजुकेशन काउंसलिंग, वर्कशॉप्स और ऑन स्पॉट एडमिशंस के साथ स्कालरशिप ऑप्शंस भी होंगे।
तीन दिन तक चलने वाले इस यू यूथ कार्निवल में एजुकेशनिस्ट सुपर 30 के आनंद कुमार, मशहूर मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, फिल्म मेकर सौरभ वर्मा, यूथ के बीच फेमस कॉमेडियन रवि गुप्ता, जर्नलिस्ट, एडिटर ऑफ़ द लल्लन टॉप और इंडिया टुडे हिंदी के सौरभ द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही प्रदेश भर से कई स्पीकर्स, मोटिवटर्स, काउंसलर्स और यूनिवर्सिटीज यूथ कार्निवल में शामिल होंगे। म्यूजिकल बैंड भी इस दौरान मौजूद रहेगा।
आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं, फोन नंबर भी जारी
इंवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसके लिए 7772 943943 नंबर पर वाट्सएप करें। स्टाल बुकिंग के लिए 9009987711 पर कॉल करें। सुनते रहिए 94.3 मायएफएम… चलो अच्छा सुनते हैं।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.