रायपुर । रायपुर कलेक्टर ने सीएमएचओ दफ्तर में दबिश दी और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए कहा, आयुष्मान शाखा को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करने का निर्देश दिया, और कार्यालय के सभी दरवाजे निर्धारित समय में खोलने के लिए कहा। इसके अलावा, उन्होंने आम लोगों को होने वाली परेशानी पर ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नगर निगम मुख्यालय में दबिश दी और एक वाहन चालक के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना लगवाया, जो तेज आवाज में बाइक चला रहा था। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में दूसरों के जान को जोखिम डालकर वाहन चलाने वालों और तेज आवाज वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 67