रायपुर के VIP रोड पर हंगामा करने वाली रशियन युवती और वकील रिमांड पर, पुलिस कर रही गहन जांच

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायपुर के VIP रोड पर हंगामे के बाद पुलिस ने रशियन युवती और उसके वकील दोस्त को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह युवती रायपुर क्यों आई थी और यहां उसका किन-किन लोगों से संपर्क था।

31 जनवरी को पहुंची थी रायपुर

सूत्रों के मुताबिक, उज्बेकिस्तान की रहने वाली सत्तारोवा नादिराखोन टूरिस्ट वीजा पर 31 जनवरी को मुंबई होते हुए रायपुर आई थी। वह टाटीबंध स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। इसी दौरान 5 फरवरी को एक बार में उसकी मुलाकात वकील भावेश आचार्य से हुई। दोनों ने साथ में शराब पी और फिर होटल चले गए।

शराब के नशे में धुत होकर जब वे होटल से निकले, तो VIP रोड पर स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

एक्सीडेंट के बाद मचा बवाल

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तेलीबांधा पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची। बताया जा रहा है कि युवती नशे की हालत में हाईवोल्टेज ड्रामा कर रही थी। उसने अपना फोन गुम होने का आरोप वहां खड़े लोगों पर लगाया और मोबाइल मांगने लगी।

पुलिस उसे थाने चलने के लिए कहती रही, लेकिन वह सड़क पर ही हंगामा करती रही।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने इस मामले में युवती और वकील के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दूसरों की जान को खतरे में डालने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की सजा और ₹10,000 तक का जुर्माना हो सकता है।

घायल युवक फिल्म और वीडियो इंडस्ट्री से जुड़े

इस दुर्घटना में घायल हुए युवक – नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा – रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। वे वीडियो शूटिंग और फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े काम करते हैं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह विदेशी युवती रायपुर में किसके संपर्क में थी और यहां आने का असली मकसद क्या था। उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।

आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें!

यह पूरी रिपोर्ट देखें ????????

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|