रायपुर, 08 फरवरी – रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बुढ़ेश्वर मंदिर के पास एक दो मंजिला मकान में बुधवार रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से घर में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाकों की आवाज से आसपास के मकानों की खिड़कियों के कांच चटक गए और घर की दीवारों में दरारें आ गईं।
पान ठेले से मालिक ने देखी आग
इस मकान के मालिक बशीर खान नीचे पान ठेला चलाते हैं। घटना के समय वे दुकान पर ही थे, जबकि घर में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने की खबर मिलते ही बशीर खान ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद वे सुरक्षित बाहर आ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
तीव्र लपटों के बीच 5 मिनट में हुए दो धमाके
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में कपड़े और लकड़ी का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। लपटें इतनी भीषण थीं कि खिड़कियों से बाहर तक दिख रही थीं। आग लगने के करीब 5 मिनट के भीतर दो जोरदार सिलेंडर ब्लास्ट हुए, जिससे आसपास दहशत फैल गई। धमाकों के कारण मकान की दीवारों में दरारें आ गईं और पीछे खड़ा 50 फीट ऊंचा पेड़ भी आग की चपेट में आ गया।
दमकल ने आधे घंटे में पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने तुरंत पानी की बौछारें शुरू कर दीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराई गई सड़क
पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद भीड़ को दूर किया और एहतियातन सड़क खाली करवाई। पुलिस ने बताया कि मकान के अंदर रखे सिलेंडरों की वजह से आग और बढ़ सकती थी, लेकिन समय रहते स्थिति संभाल ली गई।
जांच जारी
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और लोग इस भयानक हादसे को लेकर सहमे हुए हैं।