रायपुर में पत्नी की हत्या कर झूठी साजिश रचने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर । रायपुर के आरंग थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर मौत की झूठी साजिश रची।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरंग थाना इलाके के गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक महिला के ससुरालवाले आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मायके वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल शमशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार कार्यक्रम रुकवा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति ने गला घोटकर की थी।

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। फिलहाल आरंग पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,