रायपुर में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 9 लाख की ठगी..

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर । रायपुर में एक युवक के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित वैभव सिंह पटेल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का रहने वाला है और रायपुर की एक प्राइवेट कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि टेलीग्राम ऐप के जरिए अलग-अलग खातों में उससे 9.21 लाख रुपये की ठगी की गई है। ठगों ने पीड़ित को व्हाट्सऐप के जरिए पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज भेजा और फिर टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया।

पीड़ित को बताया गया कि ACCOR APP बुकिंग ऐप पर 90 से होटल की बुकिंग करनी है। एक होटल की बुकिंग पर एक हजार रुपये मिलते थे। अगर खुद से राशि डिपॉजिट करने के बाद बुकिंग करने पर बोनस दिया जाएगा और डिपॉजिट की गई रकम डबल होकर मिलेगी। लेकिन अलग-अलग खातों में पैसा जमा कराने के बाद पीड़ित को कोई भी राशि नहीं मिली।

इस मामले में सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि ठगों ने उसे कमीशन और बोनस देने के नाम पर झांसे में लिया और रकम खाते में जमा करवा दी। 

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,