रायपुर । रायपुर में बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है, जिसमें 17 इंस्पेक्टर और 90 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। यह आदेश एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जारी किया है ।
मुख्य ट्रांसफर:
• वैभव मिश्रा को पुलिस लाइन के रिजर्व केंद्र से यातायात में भेजा गया है।
• अनीश सारथी को रक्षित केंद्र का नया प्रभारी बनाया गया है।
• विनय सिंह बघेल को तेलीबांधा थाना से टिकरापारा की जिम्मेदारी दी गई है।
• प्रमोद सिंह को आजाद चौक थाना से राजेंद्र नगर थाने में भेजा गया है।
• जितेंद्र ताम्रकार को राजेंद्र नगर टीआई से आजाद चौक का प्रभारी बनाया गया है।
• अविनाश सिंह और श्रुति सिंह को क्रमशः मंदिर हसौद और सरस्वती नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
• सचिन सिंह को मंदिर हसौद थाना प्रभारी से खमतराई थाने का प्रभारी बनाया गया है।
•शिव नारायण सिंह को डीडी नगर का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा, एक अन्य आदेश में 73 पुलिसकर्मियों के थानों में बदलाव किया गया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी शामिल हैं।
Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.