रायपुर में बड़ा सड़क हादसा: रशियन युवती की कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, तीन घायल

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड पर आधी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

पूरा वीडियो हमारे चैनल पर देखें ????????????????

नशे में धुत युवक और रशियन युवती ने मचाया बवाल 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में एक युवक और एक विदेशी युवती सवार थे, जो नशे में धुत थे। टक्कर लगते ही आसपास मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े, लेकिन कार सवार युवती ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।


पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया

टना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कार चला रहे युवक और उसके साथ मौजूद रशियन युवती को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

घायलों की पहचान जारी, पुलिस कर रही जांच

फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कार कहां से आई थी, आरोपी कौन हैं, और वे नशे में कहां से लौट रहे थे—इन सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

 

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|