रायपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान सिलसिलेवार लूट, 6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायपुर – शहर में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाकर 6 युवकों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चाकू की नोक पर मोबाइल, नकदी और अंगूठियां छीनने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है।

तीन स्थानों पर लूट, 2 घंटे में वारदात को दिया अंजाम

यह घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब न्यू राजेंद्र नगर, टैगोर नगर चौक और फुण्हर चौक में मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को लुटेरों ने निशाना बनाया। सबसे पहले न्यू राजेंद्र नगर में छद्दू लाल यादव को रोका गया, जहां आरोपियों ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और नकदी लूट ली।

इसके बाद, आरोपियों ने टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा के फुण्हर चौक के पास दो अन्य लोगों के साथ भी यही हरकत की। सभी मामलों में लुटेरे चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

क्राइम ब्रांच ने 100 से ज्यादा CCTV खंगाले

लगातार हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने एएसपी संदीप मित्तल और क्राइम ब्रांच की टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल और भागने के संभावित रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

मुख्य आरोपी की पहचान, बाकी साथी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने एक पुराने अपराधी राहुल गौन्द्रे को पहचान लिया। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपने 5 अन्य साथियों के नाम उगल दिए। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे और मोहम्मद ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया।

छठा आरोपी अभी भी फरार

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह लूट सिर्फ अपनी मौज-मस्ती और महंगे शौक पूरे करने के लिए की थी। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छठे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मॉर्निंग वॉक या अकेले यात्रा करते समय सतर्क रहें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़े:-
भिलाई स्टील प्लांट से चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|