रायपुर में 21 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति, डीजीपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर । रायपुर में 21 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति के बाद सम्मानित किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन अधिकारियों को स्टार लगाकर बधाई दी।

इन अधिकारियों में डीआईजी से आईजी बने राम गोपाल गर्ग, दीपक झा, बालाजी राव, अभिषेक शांडिल्य, जितेंद्र सिंह मीणा शामिल हैं। इसके अलावा एसएसपी से डीआईजी बने गोवर्धन राम ठाकुर, टी आर कोशिमा लाल, उमेद सिंह, संतोष सिंह, अजातशत्रु बहादुर सिंह, कल्याण ऐलेसेला, प्रशांत ठाकुर भी शामिल हैं।

इसके अलावा एसपी से एसएसपी बने राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शशिमोहन सिंह, रामकृष्ण साहू, राजेश कुकरेजा, आशुतोष सिंह, श्वेता राजमणि, विवेक शुक्ला भी शामिल हैं ।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,