भिलाई
पाटन थाना अंतर्गत चेहरे पर टोर्च की रोशनी पड़ने पर दो युवक के विवाद हो गया। इस पर एक पक्ष ने अपनी साथियों को बुलाकर युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दीपक ठाकुर समेत अन्य।लोगों के खिलाफ धारा115(2) , 296,3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मनजीत कुमार दशलहरे ने सुबह टच करै रात में पुलिस को बताया कि वह मूलतः ग्राम खंगारपाट जिला बेमेतरा का रहने वाला है।वह अपने अपने मामा तीरथ बांधे के घर ग्राम देमार मे गुरु घासीदास जयंती पर आया था। शनिवार की रात करीब 2:30 बजे वापस मामा के घर आ रहा था इस दौरान सामने में कुछ लोग आ रहे थे।
रास्ता में अंधेरा होने की वजह से उसने मोबाइल का टॉर्च चालू कर लिया सामने से अपने दोस्तों के साथ आ रहे हैं गांव से दीपक ठाकुर ने उसे रोक लिया और मुंह पर टॉर्च पड़ने की बात पर विवाद करते हुए गाली- गालौच शुरू कर दी।
Bhilai के रिसाली में एक घर के लोग हुए Degital Arrest || एक क्लिक में लाखों गायब…| Cyber Froud news
पूरी खबर को देखने के लिए लिंक को लाइक करें सब्सक्राइब करें👇
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.