लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल में पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया,

आज दिनांक दिनांक 13 मार्च 2024 को लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल में पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार (4) पुरुषों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

Lal Bahadur Shastri Hospital Supela

यह कार्यक्रम एन जेंडर हेल्थ संस्था दिल्ली ( NGO )  द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें दिल्ली से डॉ. मनोज पाल,  छ. ग. राज्य से डॉ. अमर सिंह ठाकुर,

  दुर्ग से डॉ. वाय.के.शर्मा डॉ. ए. के.सान्याल,  बिलासपुर से  डॉ. संजय नवल, डॉ. सृजन गुप्ता एवं डॉ. शरद गरेवाल सहित डी एच ओ डॉ. सतीश मेश्राम एवं श्री शेषनारायण साहू सहित सुपेला अस्पताल से प्रभारी डॉ. पीएम सिंह अर्बन यूनिट से श्री जितेंद्र कोसरे , राजेंद्र डहरे एवम अस्पताल से  ओ. टी. स्टॉप सहित चिकित्साधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading