भानुप्रतापपुर
दिनांक 02.05.2024 को अभियोक्त्री थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 29.04.2024 को अपने मित्र के साथ मोटर सायकल में सवार होकर भानुप्रतापपुर से ग्राम पांडरपुरी कुछ काम से गये थे, ग्राम पांडरपुरी से वापस भानुप्रतापपुर होते हुये ग्राम भीरागांव जाने निकले थे कि ग्राम कन्हारगांव रेल्वे लाईन पुलिया के पास पहुंचने पर अभियोक्त्री एवं उनके मित्र को आरोपी संजू गावड़े पिता कन्हैया लाल गावडे उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 ग्राम कन्हारगांव थाना भानुप्रतापपुर द्वारा जबरदस्ती रास्ता रोककर अपने आप को बाँये पैर में चोट लगना बताकर उनके मोटर सायकल में बैठकर घर पहुंचाने की बात बोलकर रेल्वे लाईन के किनारे सुनसान जंगल में ले जाकर 3000 रूपये का मांग करते हुये अभियोक्त्री एवं उनके मित्र को अश्लील गाली गुप्तार व जान से मार देने का धमकी देते हुये हाथ थप्पड से मारपीट कर अभियोक्त्री के पास रखे |
300 रूपये को लूटकर अभियोक्त्री के मित्र को डरा धमकाकर जंगल तरफ भगा दिया एवं अभियोक्त्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और फरार हो गया, अभियोक्त्री के रिपोर्ट पर आरोपी संजू गावड़े पिता कन्हैया गावड़े उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कन्हारगांव के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय कांकेर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री संदीप पटेल (IPS), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना होकर आरोपी की पता तलाश किया जाकर आरोपी संजू गावड़े को पुछताछ करने पर जर्म स्वीकार करने पर दिनांक 03.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर, जेल दाखिल हेतु भेजा गया ।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली द्वारा गठित ठीम उपनिरीक्षक कीर्तु राम दीवान, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश पाण्डे, प्र0आर0 57 नरोत्तम लाटिया, प्र0आर0 551 विजय कटकवार, आर0 क्र.762 राजेश नेताम, आर0क्र0 891 राजेन्द्र रावटे का विशेष योगदान रहा।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.