दुर्ग: 2024 लोकसभा चुनाव हेतु दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रत्याशी हेतु श्री विजय साहू ने अपना आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत के समक्ष प्रस्तुत किया । ज्ञात हो कि 1988 से एनएसयूआई के संगठन मंत्री के रूप में अपना राजनीतिक कैरियर प्रारंभ करने वाले श्री विजय साहू सन 1992 में ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी कोहका सुपेला के अध्यक्ष रहे हैं एवं अविभाजित दुर्ग जिले के जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के बहुत वर्षों तक प्रभारी महामंत्री रहे हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश पर 2020 के असम चुनाव में ऑब्जर्वर रहे 2021 के उत्तर प्रदेश चुनाव में ऑब्जर्वर रहे एवं 2022 के हिमाचल चुनाव में भी ऑब्जर्वर का कार्य संभाले हैं ,और पिछले 2020 से लेकर 2023 तक प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने क्रेडा के सदस्य का दायित्व सौंपा था। प्रदेश के सभी उपचुनाव एवं नगर निगम चुनाव में विशेष जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदान किया गया था। विगत तीन विधानसभा चुनाव में वैशाली नगर विधानसभा से श्री विजय साहू की प्रबल दावेदारी रही है। चूंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को वैशाली नगर विधानसभा से सर्वाधिक लीड मिली थी अत: स्थानीय प्रत्याशी होने से काग्रेंस को उसका लाभ मिलेगा।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.