रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के दौरान लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला
जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर एनआर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटले सहित प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी/कर्मचारियों की 2 अलग – अलग टीमों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस लाईन से शुरू हुआ प्रारंभ फ्लैग मार्च धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा, फाफाडीह चौक, वॉल्टेयर लाईन अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी पड़ाव, भारत माता चौक, रामनगर चौक, दिशा कॉलेज, मोहबा बाजार, एन.आई.टी. गेट, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, चौबे कॉलोनी, अग्रसेन चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, मठपारा, नया बस स्टैण्ड पहुंची.
इसके बाद नमस्ते चौक, देवेन्द्र नगर मण्डी, मण्डी गेट तिराहा, एक्सप्रेस वे, अवंति बाई चौक, व्ही.आई.पी टर्निंग विधानसभा रोड, अशोका रतन, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना चौक, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, कटोरा तालाब, नेताजी होटल, राजेन्द्र नगर अंडरब्रिज, केनाल रोड, कमलविहार चौक, बोरियाखुर्द, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा से पुलिस लाइन में समाप्त हुआ.
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.