विधायक यादव के घर ईडी की कार्रवाई खत्म, जानिए अपडेट…

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कई कांग्रेसी नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी है कल सुबह से ही कार्यवाही की जा रही थी जिसमें विधायक देवेंद्र यादव का निवास भी शामिल था जहां कल सुबह से ही कार्यवाही की जा रही थी और देर रात तक कार्यवाही चली। देर रात ईडी ने अपनी जांच खत्म कर वहां से निकल गई सेक्टर 5 स्थित देवेंद्र यादव निवास के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक जुटे रहे। अपना काम कर रही थी सीआरपीएफ के जवान तैनात थे और बाहर कार्यकर्ता एवं समर्थक मोदी सरकार एवं ईडी की कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी कर हवन आहुति दे रहे थे। अंदर कारवाही चलती रही बाहर पंडाल लग गया खाने पीने का सामान बांटा जा रहा था।

भजन कीर्तन होने लगा रात होते ही महिला समर्थकों द्वारा जस गीत किया गया। इसके साथ ही सोने के लिए भी गद्द कंबल और फोल्डिंग पलंग का भी इंतजाम कर लिया गया था। वहीं महापौर नीरज पाल, एनएसयूआई, एवं यूथ कांग्रेस सभी की टीम वहां पर मौजूद रही।

कांग्रेस प्रवक्ता RP सिंह के घर के बाहर भी ED और कांग्रेसियों के मध्य जमकर वाद विवाद की स्थिति बनी रही, जिसके बाद ईडी आरपी सिंह को अपने साथ लेकर निकल गई. कई जगहों पर ED की अब भी जांच चल रही है.

जानकारी के मुताबिक उधर रायपुर में ईडी ऑफिस के बाहर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेता एवं कार्यकर्ता द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया। सीआरपीएफ के जवानों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई लाठीचार्ज की नौबत भी आ गई। सीआरपीएफ जवानों को प्रदर्शनकारियों ने भी घेरा। मौके को स्थानीय पुलिस बल ने संभाला।

इधर भिलाई में ईडी की टीम विधायक के भाई को अपने साथ ले गई। जाते-जाते धर्मेंद्र यादव ने कहा – “मरना पसंद है लेकिन झुकना पसंद नहीं और बीजेपी  से लड़ लेंगे हम” जांच टीम अपना काम कर रवाना हो गई उसके बाद विधायक देवेंद्र यादव अपने घर से बाहर आए जिसके बाद समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत जोरो शोरो से किया।

 


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading