शिक्षक शराब पीकर पहुँचा स्कूल, वीडियो वायरल, सस्पेंड


भानुप्रतापपुर। विकासखंड भानुप्रतापपुर के एक सहायक शिक्षक शराब में नशे के हाल में स्कूल में आने चलते जांच कर निलंबित कर दिया गया है। जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने जब स्कूल मरम्मत कार्य देखने आए थे। तो देखा शिक्षक पंकज नशे के हालत में स्कूल में सो गए थे।

उसे उठाया तो उठने की स्तिथि नहीं थे। खड़े नहीं हो पा रहे थे।
भानुप्रतापपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला पुत्तरपारा में सहायक शिक्षक एलबी पंकज उइके शराब पीकर स्कूल आने के आने कु शिकायत पर जिन्हें जांच की गई थी और जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था । इस पर डीईओ ने तत्काल प्रभाव से सहायक  पंकज  सहायक शिक्षा केल्वी को सस्पेंड कर दिया है छत्तीसगढ़ सिविल सेवा चरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के उप नियम 1,2,3 के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ व सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड  अंतागढ़ किया गया है निलंबन की अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

बीईओ सदे सिंह कोमरे ने बताया शिक्षक पुत्तरपारा में शराब पीकर आने की वीडियो, फ़ोटो में प्रमाणित हो रहा है। इसके आधार पर रिपोर्ट डीईओ को भेजा गया था। वही से निलंबन की कार्रवाही हुई है।

कुछ स्कूलों की शिकायत मिली है

बीईओ कोमरे ने कहा स्कूल में शराब पीकर आने की कुछ शिक्षकों की शिकायत मिली है। आगे शिकायत मिलती है तो कार्रवाही की जाएगी। इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

Abhishek Singh Thakur
Author: Abhishek Singh Thakur

Bio*