अभिषेक सिंह ठाकुर
*सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया समापन*
*शिविर का स्व मूल्यांकन की दिशा में सराहनीय कदम: हेमंत ध्रुव*
शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया! समापन समारोह में समस्त ग्रामवासियों की ओर जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय हेमंत ध्रुव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था! मुख्य अतिथि ने लगातार तीन वर्षों तक एक गाँव में शिविर आयोजित किए जाने संबंधित भारत सरकार के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिविरार्थियों के कार्यों का स्व मूल्यांकन हेतु सराहनीय कदम है! महाविद्यालय एवं कराठी ग्रामवासियों के विभिन्न मांगों के प्रक्रियाधीन होने की जानकारी भी दी गई!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं रासेयो संरक्षक डॉ रश्मि सिंह द्वारा किया गया!विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कराठी सरपंच चेतन मरकाम ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए! उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय ने उन्हें गढ़ा और तराशा है, उस महाविद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन करना मेरे लिए गर्व की बात है! विशिष्ट अतिथि उपसरपंच बाबा ठाकुर ने शिविर के सफल आयोजन हेतु शिविर संचालक, महाविद्यालय एवं समस्त कराठी ग्रामवासियों को बधाई प्रेषित किया!
*सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन वाचन कर गतिविधियों से अवगत कराया गया*
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो, महाविद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक मंगलराम मंडावी, बीरसिंह पद्दा, केशाराम कोरेटी, जयलाल तुलावी, अनिता दरपट्टी सहित कराठी ग्रामवासी, प्राथमिक विद्यालय कराठी के शिक्षिकाएं, समस्त शिविर संचालन प्रभारी एवं शिविरार्थी उपस्थित हुए! कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुए स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया! तत्पश्चात सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कुमार कोसमा द्वारा समस्त अतिथियों के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन वाचन कर संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया गया! धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन महादलनायक राजकुमार कुलदीप द्वारा तथा मंच संचालन महादलनायिका अंजू पुरामे एवं चंदना रॉय द्वारा किया गया!
*एनएसएस प्रेसवार्ता लांच किया गया*
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक गतिविधियों को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु सोशलमीडिया का उपयोग करने संबंधित निरंतर निर्देश प्राप्त होता है!
इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ पहल करते हुए शिविर के समापन अवसर पर एनएसएस प्रेसवार्ता लांच किया गया! मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य एवं रासेयो संरक्षक के शिविर संबंधित अनुभव, फीडबैक एवं सुझाव का वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसे सोशलमीडिया के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक प्रसारित किया जाएगा!
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.