अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। संकल्प विकसित यात्रा नगर पंचायत स्तर पर सामुदायिक भवन के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रसारित कर जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों की सेहत जांची और दवाई दी गई। थाना के द्वारा सायबर क्राइम से कैसे बचें जानकारी दी गई। खाद्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस के लिए नए कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया। आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बैंकों के द्वारा हितग्राहियों को चेक भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने जो योजनाओं का लाभ लिया है उसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है ऐसी योजनाओं को लाभ लेकर अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। हमारा देश विकसित देश की ओर आगे बढ़ रही है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिल रहा है। इसकी जानकारी को लेकर यह संकल्प यात्रा निकाली गई है जो विभिन्न जगहों तक पहुंच कर लोगों को जानकारी दे रही है। साथ ही जो लाभ लिए हैं उनकी बातें भी सुनी जा रही है अब भाजपा की छत्तीसगढ़ में भी सरकार बन गई है। निश्चित रूप से अब विकास के लिए कहीं रुकना नहीं पड़ेगा। सरकार के द्वारा पीएम आवास के तहत हितग्राहियों को पक्के मकान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत चूल्हा एवं सिलेंडर दी जा रही है। 5 वर्ष तक फिर से खाद्यान्न योजना के तहत निशुल्क राशन हितग्राहियों को दी जा रही है। पिछली सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया उसे मिटाने का काम बीजेपी करेगी। पूर्व की रमन सिंह सरकार के द्वारा 2 साल की बचा धान की बोनस को भी किसानों को दिया गया है। वर्तमान में धान 21 क्विंटल धान ₹3100 देने की जो गारंटी है उसको भी अमल किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेम प्रकाश शिवहरे, कमलेश गावड़े, डिगेश खापर्डे, अरविंद जैन, रत्नेश सिंह, Pradeep Jain, राजीव श्रीवास, ललित गान्धी, जगन्नाथ साहू, संकेत नशीने, शकुन यादव, उर्मिला टांडिया। भानुप्रतापपुर हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर सीएमओ हेमन्त नेताम, पीआर भारद्वाज, भागीरथी नायक आदि उपस्थित थे।