भिलाई: छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 के अंतर्गत भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में सरगुजा लाइंस और अबूझमाड़ टाइगर्स के मध्य मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सरगुजा लायंस ने टाॅस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अबूझमाड़ टाइगर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 123 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिसमें विप्लव 47 और श्रेयांस मुखर्जी ने 23 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
सरगुजा लायंस की ओर से रियाज और राजीव ने तीन-तीन और श्रवण सिंह ने दो विकेट हासिल किए। सरगुजा लायंस ने 18 ओवर 5 गेंद पर 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सरगुजा लाइंस की ओर से मोहन साहू 25 और श्रेयांस ने 27 रन बनाए अबूझमाड़ टाइगर की और से कप्तान सोनल सिन्हा ने 4 विकेट लेकर मैच को संघर्ष पूर्ण बना दिया लेकिन अपनी टीम की हार से नही बचा सके। राजीव की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.