सीबीआई ने रेलवे टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में लिया बड़ा एक्शन, DRM समेत कई अधिकारी गिरफ्तार

Picture of DeepakकाDesk

DeepakकाDesk

SHARE:

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ा एक्शन लेते हुए रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में डिविजनल रेल मैनेजर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Railway corruption ( cbi )

रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ा एक्शन लेते हुए डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पांच अधिकारियों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने रेलवे टेंडर आवंटन के एवज में 11 लाख रुपये की रिश्वत ली। साथ ही इन्हें काम कराने के एवज में आभूषण भी दिए गए।

Indian Railway

गुंतकल डिविजन के डीआरएम समेत कई अधिकारी गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में गुंतकल डिविजन (आंध्र प्रदेश) के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम), वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (वरिष्ठ डीएफएम), तत्कालीन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (वरिष्ठ डीईएन) समन्वय को गिरफ्तार किया है।

कुल सात आरोपी सीबीआई के शिकंजे में आए

इन अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक,  लेखा सहायक, बैंगलोर स्थित एक फर्म के निदेशक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने रेलवे टेंडर आवंटन के एवज में 11 लाख रुपये की रिश्वत ली। साथ ही इन्हें काम कराने के एवज में आभूषण भी दिए गए।

Corruption

गुंतकल डिविजन के डीआरएम समेत कई अधिकारी गिरफ्तार

इन अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक,  लेखा सहायक, बैंगलोर स्थित एक फर्म के निदेशक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर रेलवे टेंडर आदि में पक्षपात दिखाने के लिए 11 लाख रुपये और आभूषण बतौर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

DeepakकाDesk
Author: DeepakकाDesk

लेखक