10 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ठगे,लगभग दो लाख रुपए ठग,शातिर यूपी से गिरफ्तार…

खैरागढ़:
आपकी 10 लाख की लॉटरी लग गई है अगर आपके पास या आपके फोन पर ऐसी कॉल आए तो संभल जाए क्योंकि लोगों को झांसा देकर शातिर ठग ने खैरागढ़ के एक युवक से लगभग ₹200000 रुपए ठग लिए. खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को उत्तर प्रदेश मे पाया गया।

 

मामला मडौ़दा गांव के किरण कुमार साहू का है यह एक अज्ञात आरोपी ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मैनेजर और दिल्ली स्थित “केवाईसी” हेड ऑफिस” का अधिकारी बताते हुए फोन किया उसने कहा “अपका मोबाइल नंबर पर 10 लाख की लॉटरी लगी है यह सुनकर प्रार्थी उत्साहित हो गए इसके बाद प्रोसेसिंग फीस फाइल चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर उसे धीरे-धीरे कर के उसे 196700 रुपए वसूल लिए जबकि लॉटरी का झांसा महज एक धोखा था जब प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने खैरागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई.

साइबर शेर की मदद से आरोपी का लोकेशन निकाल और लोकेशन ट्रेस किया गया. खैरागढ़ थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई ,जिसमें झांसी पहुंचकर आरोपी राधा कृष्ण यादव उर्फ राधे( 23 वर्ष )को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद को बैंक अधिकारी और केवाईसी विभाग का अफसर बताकर लोगों को ठगता था वह “लॉटरी “जैसे झूठे लालच देकर उनसे पैसा जमा करवाता था इस बार उसने मडौ़दा के युवक से 196700 ठगे .पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल आरोपी से घटना से में इस्तेमाल मोबाइल फोन पर बरामद किया आरोपी पर भारतीय दंड सहित धारा भी लगाई गई जिसकी धारा संख्या 419,420,468,471 और 201 के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है आजकल फ्रॉड का जमाना ज्यादा बढ़ गया है

Durg Police द्वारा गांजा Tutirdih के गांजा बेचने वाले के घर Raid || Bharti Media Network

 

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading