रिटर्निंग ऑफिसर ने की नामांकन पत्रों की संवीक्षा, सभीअभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत
दुर्ग, । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया दिनांक 27 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 निर्धारित थी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 63 नाम निर्देशन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनकी संवीक्षा आज 04 फरवरी 2025 को रिटर्निंग अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के द्वारा की गयी। नाम निर्देशन की संवीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी के द्वारा कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। कुल 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 50 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये है। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा 02 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था, उनके प्रथम नाम निर्देशन पत्र को स्वीकृति दी गई है। किसी भी अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत नहीं किया गया है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,