2014 की तरह इस बार भी EVM से होंगे निकाय चुनाव, कांग्रेस का बैलेट पेपर वाला नियम बदला.

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में लंबे समय से निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. चुनाव कब होंगे, कैसे होंगे. बैलेट पेपर से या ईवीएम से. राज्य सरकार ने इसे लेकर एक अधिसूचना जारी कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया. अब ये साफ है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. अब बात आती है चुनाव की तारीखों की. बताया जा रहा है कि 18 जनवरी के बाद चुनाव का ऐलान होगा. तभी तारीख का पता चलेगी. तब तक सब चर्चा ही है. पता हो 2019 में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हुए थे और 2014 में ईवीएम से हुए थे.

   

बदला कांग्रेस का निर्णय 

छत्तीसगढ़ में पिछली बार का निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था. उस समय वो निर्णय कांग्रेस ने लिया था, जिसे अब बीजेपी ने बदल दिया है.2019 से पहले पहले 2014 में निकाय चुनाव EVM से ही हुए थे. कांग्रेस सरकार ने बैलेट पेपर की व्यवस्था लागू की थी. इसे बदलने के लिए EVM वाले प्रावधान वापस जोड़े. अधिसूचना में इलेक्शन से जड़ी कई गाइडलाइन भी दी है. 18 जनवरी के बाद निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इसी दिन अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी. बहरहाल, राज्य निर्वाचन आयोग ने अब EVM से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

 

छत्तीसगढ़ में 2.11 करोड़ मतदाता 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर कहा ‘निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तैयारी पूरी हो गई है. नगरीय निकाय, जनपद से लेकर ग्राम पंचायत के पदों के लिए आरक्षण का काम पूरा हो चुका है. आगे का काम राज्य निर्वाचन आयोग को करना है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. जहां तक अभी की स्थिति है चुनाव फरवरी में होंगे. निकाय चुनावों के साथ ही पंचायत चुनाव करना की सरकार की इच्छा है. इसपर चुनाव आयोग से चर्चा की जा चुकी है. 6 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल वोटरों की संख्या जारी की थी. इसके अनुसार 1 जनवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ में 2.11 करोड़ मतदाता हैं।

 

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading