33 लाख की GST चोरी के मामले में केस दर्ज:नई कंपनी में पुराना जीएसटी नंबर का बिल देकर ग्राहकों को बेचा सामान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में GST चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी ने नए फर्म में पुराना जीएसटी नंबर शो कर दिया। इसके बाद पुराने जीएसटी नंबर का बिल देकर ग्राहकों को माल बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भट्ठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क 9 सेक्टर 1 निवासी हेमंत गोयल नरेश ट्रेडिंग कंपनी का संचालक है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रोहित अग्रवाल ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर उसके साथ 33 लाख 18 हजार 37 रुपए की ठगी की है। उसने बताया कि नरेश ट्रेडिंग कंपनी कोरबा में स्थित है। इस कंपनी का संचालन संतोष अग्रवाल करता था।

इस कंपनी में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने काम होता था। 4 मई 2021 को कोरोना से संतोष अग्रवाल की मौत हो गई थी। उसके बाद उसका बेटा रोहित अग्रवाल, बेटी उषा अग्रवाल, बड़ भाई बजरंग लाल अग्रवाल मिलकर व्यापार देख रहे हैं। इन सभी ने कोरबा ब्रांच का काम फिर से शुरू किया।

कुछ समय के बाद सभी पार्टनर्स में मतभेद हो गया तो रोहित अग्रवाल, उषा अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल ने नरेश ट्रेडिंग कंपनी के मिलते जुलते नाम से नई फर्म श्री नरेश ट्रेडिंग कंपनी बना लिया। ये लोग 1 जनवरी 2022 से व्यापार कर रहे हैं, लेकिन नई फर्म के नाम से जीएसटी नंबर नहीं लिया। इनके द्वारा पुरानी फर्म के जीएसटी नंबर का उपयोग करके ग्राहकों को माल बेचा गया।
जीएसटी रिटर्न न मिलने पर पुलिस में की गई शिकायत
नरेश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक हेमंत गोयल ने श्री नरेश ट्रेडिंग कंपनी से सामान लिया, लेकिन उसको जो बिल दिया गया उसमें नरेश ट्रेडिंग कंपनी का जीएसटी नंबर था। जब हेमंत अग्रवाल ने जीएसटी रिटर्न के लिए अप्लाई किया तो वहां दूसरी फर्म शो कर रहा था। इसके बाद नरेश अग्रवाल ने भट्ठी थाने में 33 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।