रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। इस खास क्रिकेट टूर्नामेंट में देश-विदेश के रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 6 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं।
ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला का परफॉर्मेंस
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आज शाम 5 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला परफॉर्म करेंगी। गुरुवार सुबह वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उन्हें फैन्स ने स्पॉट किया।
बड़े खिलाड़ी खेलेंगे इस टूर्नामेंट में
इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनमें सुरेश रैना, क्रीस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, मैथ्यू वेड, मोइन अली और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार क्रिकेटर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स नाम से एक टीम भी बनाई गई है, जिसकी कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं।
पहले दिन सिर्फ एक मैच होगा
गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली रॉयल्स टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। यह मैच 15 ओवर का होगा और शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा। पहले दिन सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 18 फरवरी से हर दिन दो-दो मैच होंगे।
कैसे खरीदें टिकट?
इस टूर्नामेंट के टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। टिकट की कीमत ₹100, ₹500, ₹750 और ₹1000 रखी गई है, जिससे हर कोई इस रोमांचक सीरीज का लुत्फ उठा सके।
स्टेडियम में क्या ले जाना है allowed?
दर्शक अपने साथ खाने-पीने की चीजें और पानी की बोतल ला सकते हैं।गुटखा, शराब, नशीले पदार्थ और नुकीली चीजें पूरी तरह बैन रहेंगी।
पहली बार भारत में हो रहा है आयोजन
इससे पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित किया गया था, लेकिन पहली बार इसे भारत में लाया गया है। रायपुर में यह आयोजन क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होगा।
अगर आप भी क्रिकेट के दिग्गजों को खेलते हुए देखना चाहते हैं, तो जल्द ही टिकट बुक कर लें और इस रोमांचक टूर्नामेंट का हिस्सा बनें!

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|